डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
झूलेलाल नारी संघ बीइंग मानव का गठन, कशिश संयोजिका
उदयपुर। बीइंग मानव एनजीओ के विस्तार को लेकर विभिन्न संगठनों और समाजों का सहयोग मिल रहा है। इस कड़ी में अब सिंधी समाज भी बीइंग मानव के साथ जुड़ गया है। इस के तहत अब झूलेलाल नारी संघ बीइंग मानव का गठन किया गया है।
जिसकी बैठक मंगलवार को सेक्टर चार स्थित झूलेलाल भवन में हुई। बैठक में संगठन विस्तार और सेवा कार्यों को लेकर योजना तैयार की गई। इस अवसर पर संगठन में पदभार भी सौंपा गया। झूलेलाल युवा एवं नारी संघ संस्थापक गिरीश राजानी ने बताया कि कशिश नारवानी को संयोजिका बनाया गया। नारवानी पूर्व से सामाजिक कार्यो में जुड़ी हुई है। साथ ही जल्द ही अन्य पदाधिकारियों का भी चयन किया जाएगा। इस अवसर पर बीइंग मानव से मुकेश माधवानी, झूलेलाल नारी संघ परिवार से चांदनी लालवानी, आरती आहूजा, सुनीता पाहुजा,महिमा चुघ, वीना पाहुजा, रिया कालरा आदि उपस्थित थे।