इनर व्हील क्लब ऑफ बीइंग मानव ने जरूरतमंदों को बांटे मास्क

 इनर व्हील क्लब ऑफ बीइंग मानव ने जरूरतमंदों को बांटे मास्क

उदयपुर। शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण और लोगों द्वारा मास्क नहीं पहनने को लेकर बीइंग मानव से जुड़े विभिन्न क्लबों के माध्यम से लोगों में कोरोना के प्रति जागरुकता लाने और मास्क वितरित करने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत इनर व्हील क्लब ऑफ बीइंग मानव की ओर से शनिवार को जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए गए।
अध्यक्ष दिव्या बजाज ने बताया कि ‘अरावली ऑर्गेनिक एंड हेल्थकेयर प्रालि की निदेशक पूनम गुप्ता द्वाराÓ क्लब को मास्क सहयोग किया गया। कार्यक्रम के तहत सुखाडिय़ा सर्कल, नगर निगम, आयड व गुलाबबाग क्षेत्र में क्लब के वॉलिंटियर्स ने मास्क बांटे व लोगों को गाइडलाइन की पालना के लिए जागरुकता का संदेश भी दिया। लोगों को दो गज की दूरी रखने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने, मास्क पहनने, बार—बार हाथ धोने जैसी सावधानियां रखने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सचिव सौम्या लुथरा, कोषाध्यक्ष शाजिया खान आदि का सहयोग रहा।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post