डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
खुशियों की सौगात शुरू ….
उदयपुर। शक्तिनगर व्यापार मण्डल व लायन्स क्लब बीइंग मानव की ओर से शनिवार को शक्तिनगर स्थित अशोका बेकरी से खुशियों की सौगात मुहिम प्रारम्भ की गई।
शक्तिनगर व्यापार मण्डल के महासचिव जितेन्द्र कालरा ने बताया कि शक्तिनगर व्यापार मण्डल व लायन्स क्लब बीइंग मानव के संयुक्त तत्वावधान मे खुशियों की सौगात से प्रयास किया जा रहा है जिसमें व्यापार मण्डल द्वारा नये व पुराने वस्त्र इक_े कर जरूरतमंदो को वितरित जायेंगे।
इसके लिए शनिवार को शक्तिनगर स्थित अशोक बेकरी पर इसकी शुरुआत हुई जिसमें मुख्य अतिथि सिन्धी समाज के प्रतापरॉय चुघ, वासुदेव राजानी, भगवान दास छाबडिया, मोहन साधवानी व जयश्री असनानी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ, साथ ही क्लब के चन्द्रकला चौधरी द्वारा कोविड से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवाई का नि:शुल्क वितरण किया गया।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुकेश माधवानी, लायन्स क्लब बीइंग मानव अध्यक्ष चन्द्रकला चौधरी, जितेंद्र कालरा, अनिल सचदेव, गोर्वधन राठौड़, विक्रम माधवानी, श्याम डिंगवानी, दीपक खथूरिया, सन्तोष फेमिना, कमलेश राजानी, राहुल तथा विजय आदि उपस्थित थे।
वस्त्र सग्रंह केन्द्र शक्तिनगर में अशोका बेकरी, जोम्बी आयलैंड, साहिल ओटो, होम एण्ड यू एवं सिक्ख कोलोनी स्थित विशाल नमकीन पर नये व पुराने वस्त्र एकत्रित होंगे।