डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
एम स्क्वायर एरोबिक्स का हुआ उद्घाटन
उदयपुर। कोरोना को देखते हुए लोगों में सेहत को लेकर योग, व्यायाम का कल्चर बढ़ा है। इसी के तहत आमजन योग, एरोबिक्स को लेकर बेहतर जगह की तलाश करते हैं।
शहरवासियों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए शहर में शनिवार से नया एरोबिक्स सेन्टर शुरू हो गया। एम स्क्वायर एरोबिक्स नाम से शुरू एरोबिक्स सेन्टर का उद्घाटन शनिवार को सेक्टर 14, सीए सर्कल स्थित मेट्रोफलेक्स जिम में नगर निगम उद्यान समिति के अध्यक्ष महेश त्रिवेदी ने किया।
जिम के अनुराग ऐरन व विजयराज शर्मा ने बताया कि एरोबिक्स का समय सोमवार से शनिवार तक सुबह 7.30 से 8.30 तक रहेगा। एरोबिक्स गुरु हरप्रित कौर यहां पर आने वाले शहरवासियों को एरोबिक्स कराएगी। इस अवसर पर मुकेश माधवानी, भागीरथ कुमार, सोनल गुप्ता, शारदा एरन, अरविंद राठौड़ आदि मौजूद रहे।