निलम्बित चिकित्सा कर्मचारी को पुन: नियुक्त करने हेतु अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा ने दिया ज्ञापन

 निलम्बित चिकित्सा कर्मचारी को पुन: नियुक्त करने हेतु अखिल भारत हिन्दू युवा मोर्चा ने दिया ज्ञापन

डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।
अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा डूंगरपुर जिलाध्यक्ष जिग्नेश वैष्णव के नेतृत्व में युवाओं ने मुख्यमंत्री के नाम डूंगरपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष जिग्नेश वैष्णव ने बताया कि, अखिल भारत हिन्दू युवामोर्चा ने मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा विभाग से मांग की कि, बीकानेर रामपुरा निवासी विजय मीणा पीबीएम नर्स द्वितीय को निलंबित कर जयपुर मुख्यालय भेजकर सरकार ने उनके साथ सरासर नाइंसाफी की है। 24 घंटे सेवा पर तत्पर रहने वाले विजय मीणा के साथ सरकार ने ऐसी कार्यवाही कर समाज में गलत संदेश दिया है इनको इस प्रकार बेवजह निलंबित करना उचित नहीं है।
हिन्दू युवामोर्चा मोर्चा ने बताया कि, उनके द्वारा निजी स्तर पर जांच की गई तो निलंबन का पूरा घटनाक्रम सामने आया जिसके अनुसार, 9 अक्टूबर को रचना देवी निवासी रामपुरा बेरी डिलीवरी की जांच कराने गांव के ही सरकारी अस्पताल में गई थी जहां उनको मौजूद चिकित्सक कर्मचारियों द्वारा टीका लगाने के पश्चात रचना देवी की मौके पर ही मौत हो गई जिससे गांव में माहौल बिगड़ गया और परिजनों सहित पूरे गांव के लोग आक्रोश में आ गए।
मौजूदा डिपार्टमेंट पर कार्यवाही की मांग की तो 11 अक्टूबर तक परिवार की कोई प्रशासन द्वारा सुनवाई नहीं हुई। 11 तारीख को ही विजय मीणा छुट्टी से वापस रामपुरा बेरी अपने कार्यस्थल पहुंचे तो उन्होंने पीडि़त परिवार के साथ खड़े होकर इस दुखद घटना की न्यायिक जांच में हां में हां मिलाई। इसी का नतीजा विजय मीणा को निलंबन होकर भुगतना पड़ा जो सरासर गलत है। प्रशासन ने एक जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्यवाही कर विजय मीणा के साथ अन्याय किया है।
इसी क्रम में अखिल भारत हिन्दू युवामोर्चा ने सभी जिला उपखंड अधिकारी व कलेक्टर को एक साथ ज्ञापन प्रस्तुत कर मांग की है कि कोराना महामारी में कोरोना योद्धा बनकर आमजन की सेवा करने वाले विजय मीणा को तुरन्त बहाल किया जाए एवं उसे पुन: अपने नियुक्त स्थान पर ड्यूटी पर लगाया जाए।
ज्ञापन में हिन्दू युवामोर्चा के नरेश बांसड, ऋतिक बांसड, प्रवेश कलाल, मयूरराज सिंह चौहान, देव कलाल, जनक कंसारा, ऋषि कलाल, प्रथम प्रजापत, भूपेश कलाल, लक्ष्यराजसिंह झाला व रोबिन सिंह आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post