ग्रामीण बैंकों में 8424 पदों पर वैकेंसी

 ग्रामीण बैंकों में 8424 पदों पर वैकेंसी

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 8424 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू करने की घोषणा की है। इसके लिये आवेदन की प्रक्रिया 26 अक्टूबर को शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 नवंबर है।
योग्यता: आईबीपीएस की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिये वे सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट हुए हैं। 18 से 28 वर्ष के उम्मीदवार इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क: क्लर्क और ऑफिसर स्केल 1 पदों पर आवेदन करने के लिये उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 850 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिये आवेदन शुल्क 175 रुपये है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
इन ग्रामीण बैंकों होगी भर्ती
आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक, आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक, अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, आर्यावर्त बैंक, असम ग्रामीण विकास बैंक, बंगिया ग्रामीण विकास बैंक, बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक, बड़ौदा राजस्थान क्षत्रिय ग्रामीण बैंक, बड़ौदा यू पी बैंक, चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, एलाक्वाई देहाती बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, जम्मू और कश्मीर ग्रामीण बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, मिजोरम ग्रामीण बैंक, नागालैंड ग्रामीण बैंक, कर्नाटक ग्रामीण बैंक, कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक, केरल ग्रामीण बैंक, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक, तमिलनाडु ग्राम बैंक, तेलंगाना ग्रामीण बैंक, महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक, ओडिशा ग्राम्य बैंक, पस्चिम बंगाल ग्रामीण बैंक, प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक, पुदुवाई भरथिर ग्राम बैंक, पंजाब ग्रामीण बैंक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक, उत्तरबंगा क्षत्रिय ग्रामीण बैंक, विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक, राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक, सप्तगिरि ग्रामीण बैंक, त्रिपुरा ग्रामीण बैंक, उत्कल ग्रामीण बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, मणिपुर ग्रामीण बैंक तथा मेघालय ग्रामीण बैंक।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post