दो हजार रुपये के लिए ले ली युवक की जान

 दो हजार रुपये के लिए ले ली युवक की जान

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के पचलंगी बस स्टैंड पर दिनदहाड़े दो हजार रुपये के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को हिरासत में लिया है। उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि, मृतक युवक के पिता की पचलंगी बस स्टैंड पर पशुओं के चारे की दुकान है। पशुओं के चारे के रुपयों के लिए आरोपियों को कहा तो आरोपियों ने दिनदहाड़े युवक के साथ मारपीट करते हुए मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद मृतक युवक के पिता ने उदयपुरवाटी थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक का पोस्टमार्टम करवाकर कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। हत्या के आरोपियों की होगी कोरोना टेस्ट वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post