डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
बाबूलाल कटारा आरपीएससी में सदस्य नियुक्त
डूंगरपुर, महेन्द्र सिंह पवार।
राज्यपाल कलराज मिश्र के आदेशानुसार उदयपुर के माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (टीआरआई) के पूर्व निदेशक (सांख्यिकी) बाबूलाल कटारा ने गुरुवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्य पद का पदभार ग्रहण किया।
कटारा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय में तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर आयोग सचिव शुभम चौधरी, नवनियुक्त सदस्य डॉ. मंजू शर्मा और आयोग के संयुक्त सचिव सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
पदभार ग्रहण करने के बाद कटारा ने नवनियुक्त आयोग अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह यादव से भी शिष्टाचार भेंट की और अपने पदभार ग्रहण करने की जानकारी दी।
जनजाति अंचल के प्रतिभावान अधिकारी हैं कटारा
मूलरूप से डूंगरपुर जिले के मालपुर गांव निवासी प्रतिभावान अधिकारी कटारा ने श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय डूंगरपुर से ही अपनी कॉलेज शिक्षा पूर्ण की। कटारा ने अर्थशास्त्र के व्याख्याता के रुप में अपनी राजकीय सेवा की शुरूआत की थी और सांख्यिकी विभागीय सेवा में आने के बाद उन्होंने खेरवाड़ा व सागवाड़ा में विकास अधिकारी पद पर भी सेवाएं दी। कटारा पिछले 5 वर्षों से टीआरआई में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। उनका एक पुत्र चिकित्सक है।
वागड़ अंचल के प्रतिभावान अधिकारी को राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्य नियुक्त किए जाने पर खुशी की लहर है और कई सामाजिक, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार का आभार जताया है। बुधवार को कटारा की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर टीआरआई में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।