आदिवासी आन्दोलन हुआ उग्र

 आदिवासी आन्दोलन हुआ उग्र

उदयपुर, नारायण लाल मीणा।
डुगरपुर कांकरी डुंगरी शिक्षक भर्ती प्रथम लेवल 1167 पद को लेकर आन्दोलन लगभग 18 दिन तक शांतिपूर्वक चल रहा था लेकिन 24 सितंबर से आन्दोलन उग्र हो गया। आन्दोलन करने वाले काकरी डुंगरी छोड़कर नेशनल हाइवे पर उतर चुके हंै। शुरूआत में प्रशासन ने आन्दोलनकर्ताओं को हाइवे से हटाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली बल्कि मामला और ज्यादा उग्र हो गया। पुलिस की गाडिय़ां भी जली और पुलिस को पीछे हटना पड़ा। आपसी झड़प में प्रशासन एवं आन्दोलन कर्ताओं को चोटें आई है।

आन्दोलनकर्ता अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं

कल जनप्रतिनिमण्डल जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया, डुंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, चौरासी विधायक राजकुमार रोत एवं सागवाड़ा विधायक रामप्रसाद आदि मिलकर मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत से मिले हैं। आज दिनांक 25 सितंबर को आन्दोलनकर्ताओं का प्रतिनिधिमण्डल जयपुर रवाना हुआ है।
इस बीच राजस्थान के करौली के सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस आन्दोलन पर समर्थन विडीयो वायरल कर दिया है जिससे राजस्थान की सियासत गरमा गई है, यह मांगे पूरी नहीं होती हैं तो यह आन्दोलन और भी बड़ा होने की संभावनाएं बन गई हंै।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post