शहीद रतनलाल को पुष्पांजली अर्पित कर शहादत को याद किया

 शहीद रतनलाल को पुष्पांजली अर्पित कर शहादत को याद किया

उदयपुर, नारायण लाल मीणा।
उन्दरी पंचायत ब्लॉक गिर्वा जिला उदयपुर में शहीद दिवस मनाया गया। देश के लिए न्योछावर हुए रतन लाल 20 सितंबर 2002 को देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए थे तब से आज तक यह शहीद दिवस मनाते आ रहे हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से देश भक्ति गानों के साथ पुष्पाजंली अर्पित कर शहीद दिवस मनाया गया।
वीर सपूत रतन लाल की मूर्ति आज तक स्थापित नहीं हो पाई है यह मलाल आज आम से खास तक देखते ही बन रहा था और शहीद रतन लाल के घर तक एक सड़क तक नहीं निकल पाई है जो शोचनीय बिन्दु है।
इस मांग को प्रशासन के समक्ष रखते रखते 18 वर्ष बीतने को है लेकिन आज तक यह मांग पूरी नहीं हो पाई है।
राजस्थान आदिवासी संघ के जिला अध्यक्ष धनराज अहारी ने कहा कि, आदिवासी वीर की प्रशासन द्वारा अनदेखी की जा रही है जो सही बात नहीं है। प्रशासन इस विषय पर ध्यान केन्द्रित करे। संघ के ही जिला ईकाई अध्यक्ष नारायण लाल कलासुआ ने अभी तक मुर्ति नहीं लगना, सड़क नहीं निकालना इस बात पर घोर निन्दा की और कहा कि प्रशासन इस मूर्ति की स्थापना नहीं करता है तो आदिवासी समाज इसकी स्थापना करेगा।
उदयपुर ग्रामीण पूर्व विधायक के पुत्र डॉ.विवेक कटारा भी आज आदिवासी समाज में रंगे हुए नजर आए। उन्होंने कहा, मंै समाज के लिए तन मन धन से तैयार हूं और शहीद रतन लाल की मूर्ति मंै खुद खर्च वहन कर बनवाऊंगा। उन्दरी सरपंच गणेशलाल ने पंचायत विकास की चर्चा की एवं सभी उपस्थित आदिवासी समाज को धन्यवाद् ज्ञापित किया।
शहीद दिवस के अवसर पर राजस्थान आदिवासी संघ के जिला अध्यक्ष धनराज अहारी, जिला ईकाई अध्यक्ष नारायण लाल कलासुआ, नान्देश्वर जी मठ अध्यक्ष गोपाल पारगी, पूर्व विधायक पुत्र डॉ. विवेक कटारा, पूर्व सरपंच अजित मीणा, उन्दरी सरपंच अनिल पारगी, अलसीगढ़ सरपंच पुष्कर कलासुआ, शहीद रतन लाल के पुत्र प्रवीण पारगी भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के जिला संयोजक अमित खराड़ी, किशन पारगी सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे। यह कार्यक्रम शहीद रतनलाल रोक स्टार मण्डल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post