डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
प्रशासन ने नहीं ली सुध तो संस्था ने किया ये काम
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
शाहपुरा मंडी चौराहा के बीचों बीच स्थित खड्डा जो कि पिछले कई महीनों से गले की फांस बना हुआ था। दर्जनो दौपहिया वाहन बरसात के मौसम में खढ्ढा न दिखने के कारण चौटिल हो चुके थे। शहरवासियों द्वारा एसडीएम से लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों तक गुहार लगाई गई लेकिन महीनों बाद तक भी जिम्मेवार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी सड़क बीच बना खड्डा नहीं भरवाया गया।
श्रीराम सेवा समिति द्वारा कई बार प्रशासन को निवेदन करते हुए सड़क टूटकर बने खड्डे को भरवाने के लिए सूचना दी गई उसके बावजूद भी प्रशासन ने अपनी लापरवाही दिखाते हुए आमजन की जान की सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुए खड्डे की सुध नहीं ली गई। समिती सदस्यों ने रविवार को खड्डे के चारों ओर फूल माला से सजा अनोखा विरोध प्रदर्शन किया था तथा प्रशासन को मरम्मत कराने के लिए दो दिन का समय दिया था लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने सुध नहीं ली।
श्रीराम सेवा समिति अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शर्मा, संयोजक रमेश कुमावत ने बताया कि बार-बार प्रशासन को सूचित किया कि मंडी चौराहे मुख्य मार्ग पर स्थित खड्डे के कारण आए दिन किसी न किसी राहगीर को या वाहन को क्षति पहुंचती है लेकिन फिर भी प्रशासन ने इस पर कोई सुध नहीं ली, प्रशासन की लापरवाही के चलते श्रीराम सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के नेतृत्व में स्वयं एवं आमजन से चंदा इक_ा करके खड्डा भरने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए श्रीराम सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने स्वयं एवं आमजन से पांच – पांच और दस-दस रुपये कर चंदा एकत्र किया तथा उक्त सहयोग राशि से चौराहे पर हादसों का अड्डा बने खड्डे को रोड़ी सीमेंट से भरवाया। इस मौके पर सचिव धोलू सैनी, मिडिया प्रभारी अरूण कुमार टांक, धर्मपाल यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमावत, भवानी शंकर टेलर, मामराज सोनी, लोकेश बालाणी, जगदीश सोनी, महेश टेलर, राहुल बजाज, सोनू शर्मा आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।