डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
साईवाड़ युवा एकता मंच के सदस्यों ने किया चौकी प्रभारी का स्वागत
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
त्रिवेणी चौकी में नवनियुक्त चौकी प्रभारी महेन्द्र यादव का साईवाड़ युवा एकता मंच के सदस्यों व सीएलजी सदस्य नरेश कुमावत, पुलिस मित्र रजाक कुरेशी, लक्की ब्याड़वाल, विक्की गंगवाल ने माला व साफा पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया।