डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
कोरोना योद्धा सम्मान समारोह व पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
यूनिवर्सल हुमन राईट काउंसिल इंडिया का कोरोना योद्धा सम्मान समारोह व पौधारोपण कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉक्टर जगदीश गजराज के मुख्य आतिथ्य में एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर गुलशन कुमार व क्रांतिकारी तरूण बाकोलिया की अध्यक्षता में राजकीय पोद्दार स्कूल, जेएलएन मार्ग, जयपुर में आयोजित किया गया।
समारोह में गणमान्य बंधुओं का प्रथम मिलन कार्यक्रम एवं सम्मान सम्मारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर सुमन मौर्य, कार्यक्रम संचालन बबीता ने जानकारी देते हुए बताया कि तरूण बाकोलियां (राष्ट्रीय अध्यक्ष) का माला व साफा पहनाकर स्वागत करके सम्मान किया वहीं प्रोफेसर सुमन मौर्य का गुलदस्ता व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।
समारोह के अतिथियों ने पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान संस्थान की कार्यकारिणी का विस्तार कर नई नियुक्ति की गई जिसमें बबीता (प्रदेशाध्यक्ष- राजस्थान (महिला), मुकेश डीगवाल (रा.सचिव), अमित वर्मा (प्रदेश मिडिया प्रभारी) मनोनीत किये। कार्यक्रम संयोजक ने आयोजन में पधारे सभी देश बन्धु, पधाधिकारी गण, सभी समाज बन्धुओं का आभार प्रकट किया। इस मौके पर डॉक्टर गुलशन, डॉ. जगदीश गाडेगावलियां, जयसिंह धानका (भारतीय सेना रिटा.), डॉक्टर हरगोविंद भारती, मानसिंह बाकोलिया (नर्सिंग ऑफिसर), नीरज सक्सेना (व्याख्याता), मनोज पिंगोलिया (एडवोकेट), सुरेश आलोरिया, मुकेश डीगवाल, सुरजभान बुनकर, युवराज मुण्डोतिया, कृष्ण बाकोलिया, गंगाराम गुर्जर, जगदीश खोड़ा, विनोद बैरवा, नीलम गेहनोलिया, राकेश भुण्डा, गौरव लाडना, फोजीराम दरिया, मुकेश यादव काकोडिया जिलाध्यक्ष सीकर अमित वर्मा, रामलाल दबकिया, माया देवी, गीता देवी, सुश्री बबीता, संध्या महेश्वरी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।