डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
पौधारोपण कर लिया धरा को हरा भरा करने का संकल्प
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
ग्राम पंचायत गोविंदपुरा बासड़ी व ग्रामीणों के सयुंक्त तत्वावधान में सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 110 पेड पौधे लगाये गये। ग्राम विकास अधिकारी विजय चौधरी ने बताया कि इस बरसात में पंचायत द्वारा चारागाह समेत सार्वजनिक जगहों पर 800 पेड़ लगाने का लक्ष्य लिया है जिनमें से 600 पेड़ पौधे लगाये जा चुके हैं। इस मौके पर कृषि पर्यवेक्षक भावना चौधरी, पटवारी मुकेश यादव ने कहा कि पौधे लगाने से हमें शुद्ध हवा मिलती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पौधे लगाने से ही हमारा कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता हमें उन पौधों की देखभाल भी करनी चाहिए। इस मौके पर पंचायत भवन, चारागाह भूमि रावपुरा व राजकीय स्कूलों मे पौधारोपण किया गया। ग्राम पंचायत द्वारा युवाओं के सहयोग से अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगा देखभाल करेगी। इस मौके पर पंचायत सहायक महेश प्रजापत, पुष्कर लांबा, दीपक प्रजापत, नरेंद्र सामोता, महेश गढ़वाल, रोहिताश चौहान आदि मौजूद रहे।