डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
मनोनीत पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
राज्य सरकार द्वारा मनोनीत किये पार्षद शाहपुरा निवासी गोपाल कुम्हार, विशाल धेधड़, रमेश वाल्मीकि व शारदा राजेश मंडोवरा को एसडीएम नरेंद्र कुमार मीना ने शपथ दिलवाई। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार बड़बड़वाल, कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के विधानसभा अध्यक्ष राजेश मंडोवरा, नगर अध्यक्ष बंशीधर सैनी, नेता प्रतिपक्ष रामवतार गुर्जर, पार्षद विपिन सैनी, पूरणमल सामोता, असलम कुरैशी, मीना सैनी, पूर्व उप प्रधान शिभु दयाल लाम्बा भी रहे मौजूद।