सेवा निवृत्ति पर किया अभिनंदन

 सेवा निवृत्ति पर किया अभिनंदन

सादड़ी। स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी की संस्कृत की वरिष्ठ अध्यापिका शकुन्तला जैन के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने पर प्रशंसनीय सेवाओं के लिए प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में विद्यालय स्टाफ ने अभिनंदन कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
सरस्वती पूजन से शुरु हुए समारोह में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ ने शकुन्तला जैन एवं उनके परिवार जनों का स्वागत सत्कार किया। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, व्याख्याता स्नेहलता गोस्वामी, मधु गोस्वामी, प्रकाश परमार ने शकुन्तला जैन के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला। प्रकाश शिशोदिया ने अभिनंदन पत्र पढ़ा। विजय सिंह माली के नेतृत्व में विद्यालय स्टाफ ने उनकी सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए अभिनन्दन पत्र भेंट किया। मनीषा ओझा, कविता कंवर, सुशीला सोनी, सरस्वती पालीवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। शकुन्तला जैन ने भी विद्यालय स्टाफ के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर वीरमराम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित, रमेश कुमार वछेटा, मोहनलाल, ललित बोस, पुरुषोत्तम व प्रेमसुख समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन प्रकाश शिशोदिया ने किया।
उल्लेखनीय है कि शकुन्तला जैन ने 35वर्ष तक शिक्षा विभाग को गौरवशाली सेवाएं प्रदान की। संस्कृत की विषय विशेषज्ञ के रूप में क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई तथा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post