डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
एक बन्धन के तहत सैनिकों के लिए राखियां पहुचायेंगे मुंबई के दो युवा
शाहपुरा (जयपुर), रामस्वरूप रावतसरे। मुंबई के दो युवा रोहित वासुदेव अचरेकर तथा वैभव जगदीश मांगेलाल महाराष्ट्र से काश्मीर की सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां लेकर सड़क मार्ग से स्कूटर द्वारा शाहपुरा पहुंचे। यहां राईडर्स ग्रुप शाहपुरा के सदस्यों द्वारा दोनों का भव्य स्वागत किया गया।
इस सम्बन्ध में रोहित वासुदेव अचरेकर ने बताया कि वे 22 जुलाई 2020 को मुंबई से चले हैं और उनका 1 अगस्त 2020 को जम्मू पहुंचने का कार्यक्रम है। टू कॉज संस्था की ओर से ‘एक बन्धनÓ मिशन के तहत देश भर से बहिनों से राखियां मंगवाई गई है। कोविड 19 के कारण सब तरफ बन्द तथा लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है ऐसे में बहिनें अपने सैनिक भाईयों के लिए राखियां भेज नहीं पा रही है।
रोटरी क्लब तथा अन्य संस्थाओं ने मिल कर ‘एक बन्धनÓ मिशन के तहत बहिनों से राखियां मंगवाकर बॉर्डर पर तैनात सैनिक भाईयों तक राखियां पहुंचाने का पवित्र कार्य हाथ में लिया है जिसे ये दो युवा पूरा करने के लिए मुंबई से जम्मू तक की लगभग 2500 किलो मीटर की यात्रा करेगें।
यात्रा के बारे में उन्होंने बताया कि उन्हें रास्ते में बहुत ही अच्छा उत्साहवद्र्धक सहयोग मिल रहा है। उनका मिशन भी यह है कि प्रत्येक देशवासी बिना किसी जाति पांती के एक बन्धन में बन्धे।
इस अवसर पर रामस्वरूप रावतसरे अध्यक्ष अखिल भारतीय साहित्य परिषद शाहपुरा, राईडर्स ग्रुप के अध्यक्ष उमेश जांगिड़, मुकेश कुमार पारीक, सुरेश अटल, केशव जांगिड़, राधेश्याम यादव तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।