डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
सरकारी स्कूल में प्रतिभाओं का सम्मान
उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
कस्बे में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं कला वर्ग, वाणिज्य वर्ग, विज्ञान वर्ग में टॉपर तथा प्रथम श्रेणी से अव्वल रहे विद्यार्थियों को माला व साफा पहनाकर विद्यालय परिवार की ओर से सम्मान किया गया।
प्राचार्या श्रीमती सुरुचि बारहठ ने सभी छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं इसी प्रकार से आगे भी अपने माता-पिता, शहर तथा गुरुजनों का नाम रोशन करें। इस दौरान इब्राहिम शैख, बजरंग लाल स्वामी, ओम प्रकाश, अनिल कुमार, रंजना शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ व अभिभावक तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।