डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
सेवा भारती समिति के सदस्यों ने किया सरकारी विद्यालयों में पौधरोपण
सादड़ी। सेवा भारती समिति सादड़ी के सहयोग से स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीणों का अरट एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी के सानिध्य में हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत पौधरोपण हुआ।
सेवा भारती के जिला सह मंत्री दिनेश लूणिया ने बताया कि सेवा भारती समिति सादड़ी के अरविंद परमार, नारायण राईका, गुलाब राम बाफना, भरत प्रजापत, तरुणा मीणा ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मीणों का अरट के परिसर में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, प्रधानाध्यापक भगवान सिंह मीणा व सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी के सानिध्य में पौधरोपण कर इनको विकसित करने व सुरक्षा का जिम्मा सेवा भारती ने लिया।
इस अवसर पर वीरम राम, दिलीप मीणा समेत स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे। इसी प्रकार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली, प्रधानाध्यापक तारा चंद बोरवाल, सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी एवं पूर्व पार्षद राजा राम सोलंकी के सानिध्य में सेवा भारती के सहयोग से हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली की प्रेरणा से सेवा भारती के जिला कोषाध्यक्ष अरविंद परमार ने सेवा भारती के सौजन्य से इन दोनों विद्यालय में लगाए गए पौधों के लिए ट्री गार्ड लगाने की घोषणा की। इस अवसर पर दिनेश लूणिया,भरत प्रजापत, नारायण राईका,गुलाब राम बाफना ,वीरम राम, डिंपल समेत सेवा भारती के कार्यकर्ता व लकमा राम ,सुमन, गायत्री शर्मा समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने हरित पाठशाला कार्यक्रम की जानकारी दी ।तारा चंद बोरवाल ने सहयोग हेतु सेवा भारती का आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण कार्य योजना तैयार कर हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया जाना है।