साहब….ये कैसा विदाई समारोह, ना मास्क ना सोश्यल डिस्टेंस

 साहब….ये कैसा विदाई समारोह, ना मास्क ना सोश्यल डिस्टेंस

विराटनगर विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की लापरवाही, ग्रामीणों पर भारी

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ही लापरवाह हो तो, कैसे जीता जाए कोरोना से जंग। जिले में जहां कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है, वहीं दिन प्रतिदिन ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार काफी चिंतित दिख रही है।
कोरोना वायरस से चल रही जंग में लोगों का जीवन बचाने के लिए सरकारी महकमा पूरी भूमिका निभा रहा है और खुद के साथ दूसरों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को प्राथमिकता दी जा रही है। अफसरों के प्रयास के बावजूद सरकारी कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हंै। कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए मास्क पहनना तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है लेकिन जब विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी ही नियमों की अनदेखी करें तो इससे ज्यादा सोचने वाली बात क्या होगी।

ऐसा ही ताजा मामला विराटनगर तहसील स्थित गांव भाबरू में विद्युत विभाग कार्यालय में लाइनमैन की विदाई कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला है। विदाई कार्यक्रम में जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा लोगों द्वारा भी सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई। कार्यक्रम के दौरान अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा कोविड – 19 प्रोटोकॉल नियमों का कोई पालन नहीं किया गया। विदाई कार्यक्रम में अधिकारी और कर्मचारियों के मुंह पर ना तो मास्क दिखा और ना ही सोशल डिस्टेंस की पालना की गई। ज्ञात हो कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा मास्क अनिवार्य पहनने का निर्देश दिया जा चुका है लेकिन प्रशासन के निर्देशों का विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है बल्कि प्रशासन के अभियान को पलीता लगाने का काम किया जा रहा है।
ना मास्क ना सोशल डिस्टेंस का पालन
जहां पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को इस कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के सख्त निर्देश दिए ताकि कोरोना वायरस को बढऩे से रोका जा सके वहीं विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस की पालना किए बिना विदाई समारोह मना रहे हंै। ऐसे में सरकारी कर्मचारी ही शासन के निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post