डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
प्रथक राज्य भील प्रदेश बनाने एवं 14 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया
साबला, मुरली कटारा। भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ब्लॉक साबला आदिवासी समाज ने बुधवार को राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी साबला बद्रीलाल सुथार को प्रथक राज्य भील प्रदेश बनाने एवं 14 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में बताया गया है कि आदिवासी समुदाय की सुरक्षा, न्याय, बोली भाषा, संस्कृति रीति रिवाज, विवाह पद्धत्ति, फसली उत्सव तथा इतिहास को सुरक्षित रखने, समग्र विकास व शोषण तथा अत्याचार से बचाने हेतु महत्ती आवश्यकता है।
ज्ञापन में उपस्थित उमेश डामोर, रमेश खराड़ी, हीरालाल बोची, हीरालाल खरोडिया, लोकेश डोडियार पिण्डावल, अमित वडेरा, धर्मेंद्र कटारा, हसमुख ओडा, कालू महाराज, भरत, अमृतलाल, नारायणलाल मनोज नवाटापरा, धनपाल, राजमल धोलिरेड, देवीलाल, उदयलाल राकेश क्यावडी, मनोज गड़ा अरेन्डिया, रमेश भाडगा धाणी आदि दर्जनों की संख्या में आदिवासी मुक्ति मोर्चा सदस्य मौजूद थे।