डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
भामाशाह मास्टर रामबाबू सैनी की पुण्यतिथि मनाई
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
शहर के वार्ड नंबर 6 स्थित ढाणी मालियों वाली उपला बाढ़ में भामाशाह राजकीय शिक्षक स्काउट- गाइड मास्टर स्वर्गीय रामबाबू सैनी की 23वीं पुण्यतिथि वार्ड पार्षद हनुमान सैनी की अध्यक्षता में मनाई गई।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सैनी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजली दी। सर्व प्रथम सैनी की प्रतिमा के समक्ष विजयपाल सैनी ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि, रामबाबू जी राजकीय शिक्षक, स्काउट-गाइड मास्टर, अखिल गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के प्रमुख, गीता प्रेस गोरखपुर के विशेष प्रतिनिधि के पद पर कार्यरत थे जिनका 12 जुलाई 1997 में स्वर्गवास हो गया था। उन्होंने शिक्षा के लिए पुराना खोरी रोड़ पर राजकीय न्यू कालोनी उच्च प्राथमिक विद्यालय खुलवाई थी। इस विद्यालय में स्वयं के खर्चे से कमरा – बरामदे का निर्माण करवाया था जिसमें वर्तमान में पशु चिकित्सालय संचालित है।
उन्होंने राजकीय शिक्षक पद पर रहते हुए समाजसेवा, जनसेवा, धार्मिक कार्य किये। वे सामाजिक सरोकार और जनसेवा के कार्यो में हमेशा आगे रहते थे। उनके कार्य और कुशल व्यवहार हमेशा याद किया जायेगा। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित लोगों को लड्डू और फल बांटे गये। इसके अलावा शहर के अलवर तिराहे पर बेजुबान बंदरों को केले खिलाकर पुण्य लाभ कमाया। इस मौके पर वार्ड नंबर 6 के पार्षद हनुमान सैनी, श्रीराम सैनी, अर्जुन लाल सैनी, रामजीलाल सैनी, नरेश कुमार, संतोष, सुरेश, रविश, देवेन्द्र, विनय, अभय, अंकित, गोलू, चिन्नू, रिंकू मौजूद थे।