डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
बालिका विद्यालय में स्टाफ ने किया पौधरोपण
सादड़ी। स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में पर्यावरण संरक्षण कार्य योजना के तहत प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में विद्यालय स्टाफ ने पौधरोपण कर उनके रख रखाव का जिम्मा लिया।
पर्यावरण संरक्षण कार्य योजना व हरित पाठशाला प्रभारी सरस्वती पालीवाल ने बताया कि, विद्यालय में हरीतिमा बढ़ाने व पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में स्नेह लता गोस्वामी, मनीषा ओझा, कविता कंवर, सुशीला सोनी, मधु गोस्वामी, शकुन्तला जैन समेत समस्त स्टाफ ने पौधरोपण किया तथा इनके रखरखाव व सुरक्षा का जिम्मा लिया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया। पर्यावरण संरक्षण कार्य योजना प्रभारी सरस्वती पालीवाल व सह प्रभारी ने इस सत्र की पर्यावरण संरक्षण कार्य योजना बताई। वीरम राम चौधरी, रमेश कुमार वछेटा, रमेश सिंह राजपुरोहित, प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद, प्रकाश सिसोदिया, मोहनलाल, नरेंद्र कुमार, ललित बोस, पुरुषोत्तम, प्रेमसुख सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण कार्य योजना के तहत विद्यालय में पौधरोपण कराया जाना है।