कोरोना महामारी को लेकर आमजन में जागरूकता का दिया संदेश

 कोरोना महामारी को लेकर आमजन में जागरूकता का दिया संदेश

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में बुधवार को सूर्य कुंड से गोल्याणा स्टैंड तक बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली को लोहार्गल सरपंच जगमोहन सिंह शेखावत उर्फ जैकी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान सरपंच जैकी ने कोरोना महामारी को लेकर आमजन में जागरूकता का संदेश दिया। सरपंच ने कहा कि कोरोना महामारी से जीवन रक्षा के लिए साबुन से बार-बार हाथी धोएं, बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें, एक दूसरे से 2 गज दूरी बनाए रखें रोगी एवं जरूरतमंदों की सहायता करें, बुखार खांसी सांस की तकलीफ पर अस्पताल जाएं। कोरोना को ध्यान में रखते हुए सरकारी आदेशों की पालना करें।
इस दौरान उप सरपंच प्रतिनिधि गजानन जिनौलिया, वार्ड पंच दिनेश स्वामी, विष्णु शर्मा, दिलीप गुर्जर, हरिप्रसाद, महेश शर्मा, नथमल स्वामी, महावीर स्वामी, प्रदीप स्वामी, आदित्य शर्मा, शिवपाल, राहुल सिंह, आकाश सिंह, गौतम, रविंद्र सहित कई लोग मौजूद थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post