डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
भारतीय शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने साल 2020 के लिए भारतीय शिक्षण संस्थानों की एनआईआरएफ रैंकिंग (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क – NIRF) जारी कर दी है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी घोषणा की।
इस बार लगातार 5वें साल एनआईआरएफ रैंकिंग जारी की गई है। इस साल पहली बार डेंटल कॉलेजों की भी रैंकिंग जारी की गई। इसके लिए खुद डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया ने सरकार से अनुरोध किया था। घोषणा में बताया गया कि इस साल पिछली बार से करीब 20 फीसदी ज्यादा संस्थानों ने रैंकिंग में शामिल होने के लिए आवेदन किया। करीब 3700 संस्थानों ने इस रैंकिंग में हिस्सा लिया और करीब 5800 आवेदन एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए सरकार को प्राप्त हुए। यानी कई संस्थानों ने एक से ज्यादा कैटेगरीज में आवेदन किया।
टॉप संस्थान
ओवरऑल रैंक
आईआईटी मद्रास
आईआईएससी बंगलूरु
आईआईटी दिल्ली
श्रेणीवार
विश्वविद्यालय
आईआईएससी बंगलूरु
जेएनयू दिल्ली
बीएचयू वाराणसी
इंजीनियरिंग
आईआईटी मद्रास
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
मैनेजमेंट
आईआईएम अहमदाबाद
आईआईएम बंगलूरु
आईआईएम कलकत्ता
कॉलेज
मिरांडा हाउस, नई दिल्ली
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेंस, नई दिल्ली
हिन्दू कॉलेज, नई दिल्ली
चिकित्सा
एम्स नई दिल्ली
पीजीआईएमईआर चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लौर
कानून
एनएलयू बंगलूरु
एनएलयू दिल्ली
एनएलयू हैदराबाद
वास्तुकला
आईआईटी खडग़पुर
आईआईटी रूड़की
एनआईटी कालीकट
डेंटल
मॉलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस दिल्ली
मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस, उडुपी
डीवाई पाटिल
पिछले साल मंत्रालय ने 8 अप्रैल को एनआईआरएफ रैंकिंग 2019 जारी की थी। इस साल कोरोना वायरस ) के कारण रैंकिंग की घोषणा में देर हुई है। ये रैंकिंग पाने वाले संस्थानों और उनके स्टूडेंट्स को ग्रांट्स से लेकर अन्य कई तरह के लाभ मिलते हैं।
2019 में ये थे टॉप 10 संस्थान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी
हैदराबाद यूनिवर्सिटी
कलकत्ता यूनिवर्सिटी
जादवपुर यूनिवर्सिटी
अन्ना यूनिवर्सिटी
अमृता विश्व विद्यापीठम्
मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
सावित्रिबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी
एनआईआरएफ रैंकिंग
29 सितंबर 2015 को तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत हुई थी। पहली रैंकिंग 2016 में जारी की गई थी। तब से हर साल मंत्रालय ये रैंकिंग जारी करता है। इसमें हर क्षेत्र के भारतीय शैक्षणिक संस्थानों को विभिन्न मानकों पर उनकी उत्कृष्टता के आधार पर नेशनल रैंक दी जाती है। टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेस, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, ग्रेजुएशन आउटकम (संस्थान के रिजल्ट्स, प्लेसमेंट, आदि), आउटरीज एंड इन्क्लूसिविटी (वैश्विक स्तर पर संस्थान की भागीदारी) और परसेप्शन (संस्थान के बारे में लोगों की अवधारणा) के आधार पर संस्थानों को अंक दिए जाते हैं।