मनरेगा में अनियमितता पर मेट किए ब्लेकलिस्टेड

 मनरेगा में अनियमितता पर मेट किए ब्लेकलिस्टेड

गोगुन्दा (उदयपुर), गोपाल जैन। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमर चौधरी ने मंगलवार को जिले की सायरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नान्देशमा में मनरेगा में चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया और अनियमितताओं पर मेटों को ब्लेक लिस्टेड करते हुए रोजगार सहायक पर जुर्माना लगाया।
निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं मिलने पर सीईओ चौधरी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने व कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देशों की पालना करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नान्देशमा गांव में सम्पर्क सड़क मय रिटेनींग वाल लक्ष्मीलाल के घर से श्मशान की ओर चल कार्य के दौरान मेट कार्यस्थल पर मस्टरोल सहित पाया गया।
मौके पर जारी मस्टरोल में दर्ज उपस्थिति अनुसार श्रमिक नहीं पाये जाने पर, दोनों मेट को ब्लैक लिस्ट करने, ग्राम रोजगार सहायक पर 500 रुपये की शास्ति लगाने के निर्देश विकास अधिकारी को दिये गये। संबंधित कनिष्ठ तकनीकी सहायक द्वारा कार्य का निरीक्षण नहीं करना पाया गया, जिसके लिये उन पर 200 रुपये की शास्ति लगाने के निर्देश दिये गये। कार्यस्थल पर मेडिकल किट एवं साईन बोर्ड के साथ छाया व पानी की व्यवस्था थी तथा सोशियल डिस्टेन्सिंग के साथ मास्क का उपयोग किया जा रहा था।
वहीं नान्देशमा ग्राम पंचायत के ही कडेचावास गांव में गाद निकासी कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर मौजूद मेट से मस्टरोल की जांच की जिसमें उपस्थिति अनुसार श्रमिक नहीं पाये जाने पर मेट की लापरवाही पाई गई। संबंधित दोनों मेट पर 200-200 रुपये की शास्ति लगाने के निर्देश विकास अधिकारी को दिये गये। कनिष्ट तकनीकी सहायक द्वारा कार्य का निरीक्षण नहीं करने पर कार्यवाही करने के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए। यहां कार्यस्थल पर मेडिकल किट एवं साइन बोर्ड नहीं पाये गये। छाया व पानी की व्यवस्था के साथ सोशियल डिस्टेन्सिंग व मास्क का उपयोग किया जा रहा था। इस अवसर पर सहायक अभियंता संजय जैन व सहायक विकास अधिकारी राजेन्द्र शर्मा मौजूद थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post