डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
बड़ी-लोयरा में लगाए परिंडे
उदयपुर। तपती धूप में बेजुबान पक्षियों की सेवार्थ नारायण सेवा संस्थान ने मंगलवार को निकटवर्ती बड़ी, लोयरा और मदार के आसपास क्षेत्रों में परिंडे लगाए।
निदेशक वंदना अग्रवाल की उपस्थिति में वृक्षों पर लोहे के परिंडे लटकाकर उनमें चावल-गेहूं के दाने डाले और पानी भरा। पड़ोसियों को नियमित पानी-दाना भरने का आग्रह किया। परिंडे बांधने में ग्रामवासियों के साथ दिलीप सिंह, आदित्य चौबीसा, फतेहलाल आदि ने सहयोग किया।