किशोरपुरा हत्याकांड की शीघ्र जांच नहीं हुई तो सर्व समाज करेगा धरना प्रदर्शन

 किशोरपुरा हत्याकांड की शीघ्र जांच नहीं हुई तो सर्व समाज करेगा धरना प्रदर्शन

दीपेंद्र हत्याकांड मामले की निष्पक्ष जांच हो
उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
किशोरपुरा में गुरुवार को दीपेंद्र सैनी हत्याकांड के मामले को लेकर राष्ट्रीय महात्मा फुले ब्रिगेड के नेतृत्व में उदयपुरवाटी उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में लिखा है कि अगर घटना का खुलासा 3 दिन में नहीं हुआ तो महात्मा फुले ब्रिगेड सर्व समाज के साथ मिलकर प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगी व सोमवार तक घटना का खुलासा नहीं हुआ तो सर्व समाज धरना प्रदर्शन भी करेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार व पुलिस प्रशासन की होगी। तहसील अध्यक्ष रामनिवास बबेरवाल ने बताया कि पुलिस घटना के समय एक्टिव मोबाइल नंबर को ट्रेस करके जांच को आगे बढ़ाए।
प्रदेश महासचिव कमल सैनी ने कहा अगर घटना का खुलासा 3 दिन में नहीं हुआ, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार व पुलिस प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने के दौरान उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष रामनिवास बबेरवाल, उपाध्यक्ष दिनेश मिटावा, सौरभ तंवर तहसील महासचिव, जिला सगठन मंत्री उमेद सैनी, जिला उपाध्यक्ष विष्णु सैनी सहित पदाधिकारी मौजूद थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post