बजरंग दल के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 बजरंग दल के नेतृत्व में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
निकटवर्ती ग्राम पंचायत चिराणा के युवाओं ने राजगढ़ पुलिस थाने के सीआई विष्णुदत्त विश्नोई की आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर झुंझुनूं जिला कलक्टर यूडी खान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।
चिराना गांव का दौरा करने पहुंचे जिला कलक्टर उमरदीन खान को बजरंग दल चिराना की ओर से ज्ञापन देकर कार्यकर्ताओं ने अवगत करवाया कि एक ईमानदार अधिकारी के आत्महत्या करने पर सरकार और प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। साथ ही दूसरे ईमानदार अधिकारियों के मनोबल में भी गिरावट आती है। पीडि़त परिवार को न्याय मिले, इसके लिए विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में अंकित पारीक, अंकित शर्मा, करणवीर सिंह सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post