ग्रामीणों ने इस तरह किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

 ग्रामीणों ने इस तरह किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
सीकर जिले के खंडेला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपलोदा का बास में रविवार को राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीणों ने कोरोना योद्धाओं का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर सम्मान किया
पिपलोदा का बास ग्राम पंचायत के राधेश्याम शर्मा ने कहा कि जो कोरोना योद्धा दिन रात पूरी मुस्तैदी से हमारी हिफाजत कर रहे हैं, उनका सम्मान करना हम सब का परम कर्तव्य बनता है। इस दौरान मुकेश शर्मा, राकेश शर्मा, विक्रम यादव, नाथू लाल यादव, रामनिवास पीपलोदा, गौतम शर्मा ने कोरोना योद्धाओं का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया।
इनका हुआ सम्मान: बीएलओ कैलाश स्वामी, अध्यापक बनवारी लाल सैनी, किशन भार्गव, अध्यापक पवन सैनी, अध्यापक मनोज वर्मा, अध्यापक नंदलाल वर्मा, सुनीता देवी आशा सहयोगिनी, भारती देवी सहित सम्मान किया गया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post