एनएसयूआई के रक्तदान शिविर में हुआ 114 यूनिट संग्रहण

 एनएसयूआई के रक्तदान शिविर में हुआ 114 यूनिट संग्रहण

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
कस्बे में स्थित श्री टोडरमल महाविद्यालय में छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री व नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा की प्रेरणा से आयोजित शिविर में कुल 114 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। शिविर में रक्त दाताओं को सैनिटाइजर व मास्क भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में तहसीलदार अनुराग यादव, सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिमेष गुप्ता, चिराना सीएचसी प्रभारी डॉ. श्याम प्रताप शेखावत, युवा कांग्रेस नेता सुनील महला ने शिविर का शुभारंभ किया। एनएसयूआई प्रदेश सचिव दिनेश ओलखा ने अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। डॉ. अनिमेष गुप्ता ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के समय में रक्तदान करना सराहनीय सोच है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में रक्तदान बहुत मजबूत हथियार है।
झुंझुनूं तथा सीकर से आई 2 टीमों ने कुल 114 यूनिट रक्त का संग्रहण किया। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विश्वेश्वरलाल सैनी, एड. रामनिवास सैनी, 108 एंबुलेंस जिलाध्यक्ष राकेश दीक्षित, संजय कटारिया, ओपी चौधरी, मुकेश सैनी, श्यामसुंदर गुर्जर, गोपाल सिंह शेखावत, कमल डांडिया, श्यामलाल कटारिया, सैयद अली, बंटी सैनी, राजेश मीणा, मूलचंद गुर्जर, अमित सैनी, माहिर खान, समदर पहाडि़ला, सुरेंद्र सैनी, हरि मीणा, इंद्राज सैनी, कमलेश खडोलिया, समीर खान आदि मौजूद थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post