पुलिस जवानों का कोरोना योद्धाओं के रूप में किया सम्मान

 पुलिस जवानों का कोरोना योद्धाओं के रूप में किया सम्मान

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
कस्बे में पिछले दो माह से कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन में उदयपुरवाटी पुलिस के जवान सार्वजनिक स्थल तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर दिन-रात अपनी सेवाएं लोगों की सुरक्षा के लिए दे रहे हैं।
शुक्रवार को एमजेएफ टीम के तत्वाधान में उदयपुरवाटी पुलिस थाने के इन कांस्टेबलों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान एमजेएफ टीम के मुखिया कुलदीप कटारिया सहित उनकी टीम मौके पर मौजूद थे। कटारिया ने कहा कि बिना मास्क घर से बाहर नहीं निकले, आवश्यक कार्य हेतु घर से बाहर जाएं, अनावश्यक घरों के बाहर नहीं निकले बार-बार साबुन से हाथ धोएं, घर में रहें, सुरक्षित रहें।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post