बंदरों को रसगुल्ले व गायों को हरी सब्जियां खिलाई

 बंदरों को रसगुल्ले व गायों को हरी सब्जियां खिलाई

उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
कोरोना वायरस के कारण भारत में 31 मई तक लॉक डाउन चल रहा है। मंगलवार को महात्मा फुले ब्रिगेड उदयपुरवाटी के तत्वाधान में छापोली के पास स्थित कदम कुंड एवं मनसा माता की पहाडिय़ों में बंदरों को रसगुल्ले व राजभोग, केले आदि खिलाए गए वहीं मंडावरा व खोह के बीच स्थित गोशाला में गायों को हरी सब्जियां खिलाई गई।
महात्मा फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष रामनिवास बबेरवाल ने बताया कि जरूरतमंद असहाय लोगों के साथ साथ पशु पक्षियों की सेवा करना भी अति आवश्यक है। तहसील अध्यक्ष द्वारा अपनी टीम के साथ लॉक डाउन जारी रहने तक पशु-पक्षियों की सेवा करने की मुहिम धीरे-धीरे जारी है। महात्मा फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष रामनिवास बबेरवाल ने बताया कि इस मुहिम में बालाजी रसगुल्ला भंडार के प्रोपराइटर विनोद ठेकेदार का अहम योगदान है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष दिनेश मिटावा, तहसील महासचिव सौरभ तंवर, मनोज बबेरवाल, रोहिताश तंवर सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post