अभी भी एग्जाम सेंटर बदल सकते हैं परीक्षार्थी,एनटीए ने दी छूट

 अभी भी एग्जाम सेंटर बदल सकते हैं परीक्षार्थी,एनटीए ने दी छूट

कोराना वायरस संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे में एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने अपनी सुविधानुसार एग्जाम सेंटर बदलने की सुविधा दी थी। इसके लिए एनटीए ने एक बार फिर ऑप्शन खोला है।

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट (NEET) परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार की सुविधा और परीक्षा केंद्रों को बदलने का एक और मौका दिया है। अभी भी अभ्यर्थी अपनी सुविधा के हिसाब से NEET के परीक्षा केंद्रों को बदल सकते हैं। ये प्रक्रिया एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के जरिए की जा सकती है।
एनटीए ने एप्लीकेशन में सुधार विंडों को तीन मई तक खोला था। अब अभ्यर्थी अपने आवेदन में 31 मई की शाम पांच बजे तक सुधार कर सकते हैं और परीक्षा केंद्रों में बदलाव कर सकते हैं।
देश में कोरोना वायरस के कारण NEET 2020 की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। अब परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई, 2020 को किया जाएगा। परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाएगा। इसके साथ सरकार परीक्षण केंद्रों की संख्या को दोगुना करने की योजना बना रही है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख 31 मई तय की है। उम्मीदवार फॉर्म में सुधार के दौरान अपनी परीक्षा के शहरों को बदल सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के पास परीक्षा शहरों के संबंध में माता-पिता और उम्मीदवारों दोनों की ओर से इसे बदलने का अनुरोध किया जा रहा था। NEET और JEE मेन 2020 दोनों के लिए करेक्शन विंडो 14 अप्रैल 2020 तक खोली गई थी, अब ये विंडो 31 मई तक खुली रहेगी।
हृश्वश्वञ्ज की परीक्षा 154 केंद्रों पर होगी और 15 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा को देंगे। 1632 कॉलेजों में इस प्रवेश परीक्षा के जरिए विद्यार्थियों को मेडिकल कोर्स में दाखिला मिलेगा। इस परीक्षा को देने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 17 साल और अधिकतम उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए। हृश्वश्वञ्ज में सफलता के लिए जनरल कैटिगिरी के अभ्यर्थियों को 50 फीसदी नंबर और पीडब्ल्यू कैटिगिरी के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी एवं एससी/एसटी/ओबीसी कैटिगिरी के अभ्यर्थियों को 40 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य है।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post