डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
सहायता के लिए कई भामाशाह आए आगे
उदयपुर, नारायण लाल मीणा।
पप्पू भाई खराड़ी सामाजिक कार्यकर्ता राजस्थान आदिवासी संघ उदयपुर के आह्वान पर कोरोना महामारी से बरोजगार हुए और गरीब असाहय लोगों की सहायता के लिये कई भामाशाह आगे आये और काफी धन राशि जमा कर यह बात साबित कर दी कि, हम सभी मुख्य रूप से एक सामाजिक समुदाय का सदस्य हंै। हमें न केवल खुद के बारे में चिंतित होना चाहिए बल्कि समग्र रूप से समाज के कल्याण और विकास के लिए भी चिंतित होना चाहिए। यह वास्तव में कहा जाता है कि ‘जन-सेवाÓ ‘जनार्दन-सेवाÓ है। समाज सेवा से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं। समाज सेवा अगर नि:स्वार्थ भाव से की जाए तो मानवता का कर्तव्य सही मायनों में निभाया जा सकता है। भामाशाह ने इस बात को साबित कर दिखाया। जितेंद्र कुमार डामोर पुत्र अमृत लाल पाटिया भामाशाह बनकर उभरे।
सामग्री का वितरण 9 व 10 अप्रेल को किया गया जिससे 35 परिवार लाभांवित हुए। सामग्री के वितरण में निम्न भामाशाह ओर सामाजिक कार्यकर्ताओ का योगदान रहा। मुख्य रूप से सक्रिय रहे। समाज सेवक ग्रुप पाटिया के लालू (अध्यापक), चनावदा, रमेश, मनोहर (महाबल कम्प्यूटर), अजित, प्रभु लाल (अध्यापक), हाजा राम (एलडीसी) कगरा, राकेश, अनिल खराड़ी, प्रवीण भाई, जीतू खराड़ी, शांति लाल खराड़ी ,दीपक भाई, दीपक खराडी, रामचंद्र खराड़ी आदि। इन्होनें इतनी भीषण गर्मी में घर-घर जाकर सामग्री का वितरण किया और आगे अगर लॉक डाउन नही खुलता है तो जैसे जैसे जरूरत पड़ेगी वैसे ‘समाज सेवक ग्रुप पाटियाÓ का संकल्प है कि अपने गांव में कोई गरीब असहाय परिवार को भूखा नही सोने देंगे।