डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण
उदयपुरवाटी (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
उदयपुरवाटी कस्बे में घाट बागोरा के पास स्थित श्री लक्ष्मी केमिकल एंड मिनरल क्रेशर के सौजन्य से 200 जरूरतमंद निर्धन असहाय लोगों को लोक डाउन के चलते खाद्य सामग्री के किट घर-घर जाकर वितरित किए गए। क्रेशर संचालक चौथमल सैनी के अनुसार आस-पास के गांव में जैसे बागोरा, छापोली, गिरावडी में खाद्य सामग्री का वितरण किया।