हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिरों में हुई महाआरती

 हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिरों में हुई महाआरती

जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को कस्बे के विभिन्न हनुमान मंदिरों में हनुमान जी की प्रतिमा पर चोले चढ़ाकर महाआरती की गई जिसमें इक्का-दुक्का लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महाआरती में भाग लिया।
जानकारी के अनुसार श्री हनुमान जयंती के अवसर पर बुधवार को कस्बे के प्राचीन श्री इंद्रकुटी हनुमान मंदिर, प्राचीन श्री सीताराम जी मंदिर, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर सहित कस्बे के अन्य हनुमान मंदिरों में श्री हनुमान जी की प्रतिमा पर चोले चढ़ाए गए और काफी कम संख्या में पहुंचे भक्तों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पवन पुत्र हनुमान जी की महाआरती की गई। गौरतलब है कि हनुमान जयंती के अवसर पर मेलों की नगरी कस्बा जुरहरा में प्रतिवर्ष भव्य शोभायात्रा निकाली जाती रही है जिसमें हजारों की संख्या में कस्बा सहित ग्रामीण अंचल के लोग भाग लेते हैं लेकिन इस बार देश में फैली कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा देशभर में किए गए लॉकडाउन के चलते कानून का पालन करते हुए कस्बे में शोभायात्रा नहीं निकाली जा सकी, केवल हनुमान मंदिरों में हनुमान जी की आरती ही की गई जिसमें काफी कम संख्या में लोगों ने भाग लिया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post