डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
राहत पहुंचाने में जुटा राजस्थान आदिवासी संघ
उदयपुर, नारायण लाल मीणा।
राजस्थान आदिवासी संघ की टीम पहुंची कानुवाडा पंचायत, धुलेव में एक 83 वर्षिय काली देवी विधवा मां के घर। यहां दादी मां घर में अकेली रहती है और अकेली घर का चूल्हा जलाती है एवं सिर्फ पेंशन से अपना गुजारा चलाती हैं जो बहुत ही दुखद विषय है।
भारत में लोकडाउन से कुछ जरूरतमंद परिवार को राजस्थान आदिवासी संघ की टीम पिछले कुछ दिनों से राहत पहुंचाने में लगी हुई है और ऐसे परिवार के घर घर जाकर राशन सामग्री पहुंचा रही है जिसमें 10 किलो आटा, 2 किलो चावल , 1 किला दाल, 1 किला तेल 1 किला नमक, हल्दी मिर्च धनिया पाउडर आदि इस पेकेट में शामिल हैं।
राजस्थान आदिवासी संघ के अध्यक्ष नारायण लाल कलासुआ एवं पूरी टीम ने एक विनम्र अपील की है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार भुखमरी की नोबत में हो तो जरूर बताएं सहयोग करने की पूरी कोशिश हमारी टीम द्वारा की जाएगी। इस परिवार को राजस्थान आदिवासी संघ के सुरेन्द्र कलासुआ, दिलीप कुमार और स्थानीय पंचायत के वार्ड पंच राकेश आदि ने मिलकर राशन सामग्री पहुंचाई है।