डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
गरीबों को भोजन के पैकेट बाँटे
शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी।
विश्व हिंदू परिषद शाहपुरा प्रखंड के द्वारा गरीब असहाय व्यक्तियों के लिए निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने के लिए भामाशाह के सहयोग से खाद्य सामग्री वितरण करने के लिए त्रिवेणी धाम के संत पुजारी रघुनंदन दास एवं श्रेया माता मंदिर के महंत प्रहलाद दास महाराज द्वारा त्रिवेणी धाम से वाहन को रवाना किया गया। वाहन के द्वारा गरीब असहाय लोगों को घर-घर जाकर भोजन के पैकेट बाँटे गये। इस मौके पर शाहपुरा तहसील उपाध्यक्ष बनवारी कुमावत एवं शाहपुरा तहसील मंत्री डॉ कमलेश कश्यप लीला राम हरिजन सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।