डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
बेरला में भामाशाह द्वारा जरूरतमंदों के लिए दिए रुपए और सामग्री
सूरजगढ़ (झुंझूंनूं), कैलाश बबेरवाल।
बेरला में मंगलवार को भामाशाह ने आगे आकर आगे लॉक-डाउन के चलते जरूरतमंद असहाय लोगों के लिए रुपए और खाद्य सामग्री के किट ग्राम पंचायत में दिए जिन्हें जरूरतमंद लोगों में जरूरत के अनुसार बांटा जाएगा। चीमा का बास के रामसिंह ठेकेदार द्वारा 11,000 रुपये जरूरतमंद के लिए सामान खरीदने के लिए, बलवान सिंह (बुल्ला)ने 10 किट खाद्य सामग्री, मोहर सिंह बास के प्रदीप बिजारनियाँ ने 5 किट खाद्य सामग्री, सुबेसिंह ने 5 किट खाद्य सामग्री व मुकेश अग्रवाल ने 50 किलो आटा प्रदान किया। ग्राम विकास अधिकारी लहरीलाल मीणा और जगत सिंह नेहरा ने उनका आभार व्यक्त किया।