कोरोना वायरस पर चीन व ईरान सरकार ने जारी किया डाक टिकट

 कोरोना वायरस पर चीन व ईरान सरकार ने जारी किया डाक टिकट

उदयपुर। लेकसिटी के नोटों, सिक्कों व डाक टिकट के संग्रह करता वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर महेश जैन ने बताया कि चीन ने 120 युआन के 2 डाक टिकट जारी किए। भारतीय मुद्रा में एक डाक टिकट की कीमत 13 रुपए है। प्रथम डाक टिकट पर सेना पुलिस व कोरोना से लडऩे वाले योद्धाओं का चित्र है, दूसरे डाक टिकट पर डॉक्टर का चित्र है। यह इस कोरोनावायरस महामारी से संबंधित दुनिया का पहला डाक टिकट है।
इसी प्रकार ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ईरान के पहले कोरोना से संबंधित अपने देश में कोरोनावायरस के प्रकोप में सेनानियों के रूप में चिकित्सा पेशेवरों को सम्मानित करते हुए डाक टिकट का अनावरण किया। डाक टिकट के मुख्य डिजाइन के निचले बाएं हिस्से में अंग्रेजी में नेशनल हीरो अंकित है। इस 18000 रियाल मूल्य के डाक टिकट जो कि भारतीय मुद्रा में 32 रू है। इस डाक टिकट पर 4 लोगों को दिखाया गया है और इसमें कोरोनावायरस के इलेक्ट्रो माइक्रोग्राफ के आधार पर प्रतीकात्मक चित्र शामिल हैं।
डाक टिकट पर दर्शाए गए 4 लोगों में से तीन फेस मास्क पहने हुए चिकित्सा पेशेवर प्रतीत होते हैं चौथा व्यक्ति गैस मास्क पहने एक सैनिक प्रतीत होता है। डाक टिकट पर कोरोना वायरस को प्रमुखता से दर्शाया गया है। नए डाक टिकट में देश के चिकित्सा कर्मचारियों के बलिदान को कोरोनावायरस से लडऩे के लिए फ्रंट लाइन प्रयासों के रूप में सलामी दी गई है। इन डाक टिकट के माध्यम से वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं किस तरह हम आज कोरोना से जंग लड़ रहे चिकित्सकों व सेना का सम्मान करें।
महेश जैन ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए जहां पूरा देश एक होकर संघर्ष कर रहा है वहीं भारत सरकार को भी कोरोना पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करना चाहिए जिससे लोगों को इस महामारी से लडऩे का हौसला मिले।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post