अरावली पोस्ट से प्रेरणा ले बेजुबान जानवरों की सहायता के लिए समाजसेवी आए आगे

 अरावली पोस्ट से प्रेरणा ले बेजुबान जानवरों की सहायता के लिए समाजसेवी आए आगे

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी। अरावली पोस्ट  अखबार में बेजुबान पशुओं की सेवा के लिए दिखाए इंसानियत नामक शीर्षक से गुरूवार को समाचार प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को पीपलोद निवासी समाजसेवी सुभाष पोषवाल ने अजीतगढ़- शाहपुरा स्टेट हाईवे पर धाराजी धाम -त्रिवेणी धाम में बेजुबान पक्षी बंदर व गायों को केले व बिस्किट खिलाकर पुण्यलाभ कमाया। 

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते इन दिनों बेजुबान पशु-पक्षियों को भोजन के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अरावली पोस्ट अखबार के शाहपुरा संवाददाता विजयपाल सैनी ने भूखे मर रहे पशु-पक्षियों की पीड़ा को समझकर समाचार प्रकाशित किया था। इनकी पहल पर शुक्रवार को समाजसेवी सुभाष पोषवाल ने  भूख से व्याकुल हो रहे है पशु-पक्षियों की रोज भोजन की व्यवस्था करने का संकल्प लिया है। पोषवाल अब  रोज उनको खाने की सामग्री डालकर आएंगे। पोषवाल ने शुक्रवार को त्रिवेणी धाम के प्राचीन धाराजी धाम में गायों को व बंदरों को फल खिलाये। इस दौरान उन्होंने संकट के समय में बेजुबान पशु-पक्षियों को भोजन खिलाना ही सबसे बड़ा पुण्य लाभ बताया। उन्होंने अन्य समाज सेवियों को भी आगे आने का आह्वान किया है। इस मौके पर रामजीलाल पोषवाल, रतनलाल गुर्जर, विक्रम गुर्जर,जयराम सराधना सहित कई लोग मौजूद थे। 

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post