खोरी में आयुर्वेदिक अस्पताल मे बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को पिलाया काढ़ा

 खोरी में आयुर्वेदिक अस्पताल मे बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को पिलाया काढ़ा

शाहपुरा (जयपुर), विजयपाल सैनी। खोरी ग्राम पंचायत स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल के तत्वावधान में लोगों को कोरोना वायरस सहित विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए अस्पताल परिसर के बाहर शिविर लगाकर काढ़ा पिलाया गया। शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक काढ़ा पिया।
अस्पताल प्रभारी डॉ महेश कुमार मिश्रा, परिचारक ग्यारसीलाल ने बताया कि कई तरह की आयुर्वेदिक औषधियों से तैयार किए गए इस काढ़े के सेवन से हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। जिससे हम कोरोना सहित कई प्रकार की बीमारियों से मुक्त रह सकते है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल यादव, पृथ्वी धानका ने बताया कि पूरे विश्व में कोरोना महामारी का खौफ है। वर्तमान हालात में इससे बचाव के लिए एहतियात बहुत जरूरी है। सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए पूरी ताकत लगा रखी है। मौसम में बदलाव के कारण मौसमी बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है। आयुर्वेद विभाग का काढ़ा इनसे बचाव में मददगार है। इस दौरान लगभग 300 ग्रामीणो को काढ़ा पिलाया गया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post