डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
शाहपुरा में राजकीय पशु चिकित्सालय खुद बीमार
शाहपुरा, विजय सिंह। एक ओर पूरे विश्व में कोरोना वायरस से बचने के लिए कचरे गंदगी से बचने एवं साफ -सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है वहीं जयपुर जिले के शाहपुरा में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के बाहर खुले में ही संक्रमित कचरा पड़ा हुआ है जिससे कोरोना वायरस फैलने की आशंका बनी हुई है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ पूरे विश्व में फैल रहा है इसके बावजूद भी शाहपुरा में स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के चिकित्सक लापरवाही और अनदेखी कर रहे है। चिकित्सालय के बाहर संक्रमित कचरा खुले में पड़ा रहने राजकीय पशु चिकित्सालय खुद बीमार है। ऐसे में यहां पशुओं का ईलाज करवाने के लिए आने वाले पशु पालक और पशु कैसे सुरक्षित रह सकते है। इसके अलावा पशु चिकित्सालय में अव्यवस्थाओ का आलम जारी है। यहां पशुओं के ईलाज के लिए न तो दवाई मिलती है और न ही समय पर डाक्टर। अगर डाक्टर मिल भी जाए तो बाहर से दवाई लाने की पर्ची लिख देते है। इससे पशुओं का ईलाज करवाने में पशु पालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पशु चिकित्सालय के डाक्टर प्रह्लाद सहाय ने बताया कि आज सोमवार को आफ डे होने के कारण डाक्टर नहीं आये है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को पशु चिकित्सालय के बाहर पडे संक्रमित कचरे को उठवाने व चिकित्सालय की अव्यवस्थाओं के बारे में अवगत करवाकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।