जिला कलेक्टर ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण

 जिला कलेक्टर ने किया पोलिंग बूथों का निरीक्षण

जुरहरा, रेखचंद्र भारद्वाज। उपतहसील की ग्राम पंचायत जुरहरा, सहेड़ा व गांवडी में 15 मार्च को होने वाले ग्राम पंचायत चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल व जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली ने जुरहरा, गांवडी, व सहेड़ा पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए साथ ही मतदाताओं से शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की गई।
शुक्रवार की देर शाम आला अधिकारियों के साथ जुरहरा पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर नथमल डिडेल व जिला पुलिस अधीक्षक हैदरअली जैदी ने 6 मतदान बूथों का निरीक्षण किया और बूथों पर मतदान के लिए फर्नीचर व बिजली व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को मतदान बूथों पर सुचारू विद्युत व्यवस्था के लिए जनरेटर की व्यवस्था करने एवं सुरक्षा दस्ता रखने के निर्देश दिए। पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर अन्य अधिकारियों के साथ थाने पर पहुंचे और थाने का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर व एसपी ने क्षेत्र के मतदाताओं से शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की। जिला कलेक्टर व एसपी ने थाने पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मतदाताओं से शांति पूर्वक मतदान करने की अपील के साथ ही मतदान बूथों पर ज्यादा भीड़भाड़ नहीं करके कोरोना वायरस से भी सचेत रहने की भी अपील की। उनके साथ मुख्य रूप से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, सीओ देवेंद्र सिंह राजावत, एसडीएम मनीष कुमार, नायब तहसीलदार कामां बृजेश सिंह, नायब तहसीलदार जुरहरा इंद्राज गुर्जर, हल्का पटवारी जयराम पचोरी। ग्राम विकास अधिकारी जुरहरा राजेंद्र गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post