डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
6 बूथों पर 6302 मतदाता मतदान कर चुनेंगे गांव की सरकार
जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज। ग्राम पंचायत जुरहरा के सरपंच पद व 9 वार्ड पंचों के लिए मतदान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच कस्बे के राजकीय बाबूनाथ स्वामी सीनियर विद्यालय में बनाए गए 6 मतदान बूथों पर होगा जिसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है। सोमवार को सुबह 8.00 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी जो शाम 5.00 बजे तक चलेगी उसके बाद पंच व सरपंच पद के उम्मीदवारों को मिले मतों की गणना पोलिंग स्टेशन पर ही की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत जुरहरा से 6302 मतदाता जिनमें 3358 पुरुष मतदाता व 2944 महिला मतदाता मतदान में भाग लेंगे और चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे सरपंच व पंच पद के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। सरपंच पद के लिए 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। साथ ही ग्राम पंचायत जुरहरा की 8 वार्डों से निर्विरोध रूप से पंच निर्वाचित होने पर शेष वार्डों के लिए पंच पद के लिए चुनाव मैदान में मौजूद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी मतदान के बाद तय हो जाएगा। ग्राम पंचायत जुरहरा से सरपंच पद के लिए उम्मीदवार अरसद, उस्मान, गजेंद्र सिंह, चंद्रभान, दुर्वेश कुमार, देवीसहाय, लव कुमार, लक्ष्मण साहू, हुकम सिंह चुनाव मैदान में है। चुनाव चिन्ह आवंटन होने के बाद से ही सरपंच पद एवं विभिन्न वार्डो से पंच पद के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों ने चुनाव चिन्ह के साथ वोटरों से अपने पक्ष में मतदान करने के लिए खूब प्रचार प्रसार भी किया है। वहीं वार्ड नंबर 1 से अजय पुत्र महेशचंद, वार्ड 5 से आसीन पुत्र अब्दुल, वार्ड 6 से तौफीक खान पुत्र सय्यूब, वार्ड नंबर 7 से फजरी पत्नी अजरु, वार्ड नंबर 11 से श्यामवती पत्नी पूरन सिंह, वार्ड नंबर 12 से दीपक कुमार पुत्र प्रभुदयाल, वार्ड नंबर 16 से रामवती पत्नी नानक व वार्ड नंबर 17 से भगवानदेई पत्नी महेन्द्र कुमार को निर्विरोध रूप से वार्ड पंच पूर्व में ही निर्वाचित हो चुके हैं। मतदान के दौरान पोलिंग स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी।