टीएसपी क्षेत्र में निवासरत अनुसूचित जाति वर्ग को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

 टीएसपी क्षेत्र में निवासरत अनुसूचित जाति वर्ग को अनुसूचित जनजाति वर्ग में  शामिल करने की मांग, सौंपा ज्ञापन


पुष्कर मेघवाल
ऋषभदेव।
राजस्थान में घोषित टीएसपी क्षेत्र में निवासरत अनुसूचित जाति वर्ग को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल किये जाने को लेकर ऋषभदेव व खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के मेघवाल समाज की तरफ से राज्यपाल के नाम, ऋषभदेव उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि आदिवासी क्षेत्र में निवासरत अनुसूचित जाति समुदाय की पूजा पद्धति, रीतिरिवाज, संस्कृति, पहनावा, रहन -सहन, बोली इस क्षेत्र में निवासरत आदिवासियों के समान है। आर्टिकल 244 (1) में लागू विधि अनुसार लोकसभा एवं किसी भी राज्य की विधानसभा में पारित कोई एक्ट विधेयक बिना राज्यपाल की पृथक अधिसूचना के आर्टिकल 244 (1) में घोषित आदिवासी क्षेत्र में लागू नहीं हो सकता है।
उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखकर अनुसूचित जाति वर्ग को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने की मांग की। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में ज्ञापन देने वालों में बाबूलाल मेघवाल, मुकेश मेघवाल, भूपेंद्र मेघवाल, हितेष मेघवाल, चंदूलाल मेघवाल, नरेश मेघवाल, प्रकाश मेघवाल, दशरथ मेघवाल, दिनेश मेघवाल, छगन लाल मेघवाल, बसंत मेघवाल, जीवतराम मेघवाल, किशनलाल मेघवाल सहित कई मेघवाल युवा समाजजन उपस्थित रहे।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post