शिव रात्रि पर केरेश्वर महादेवजी में उमड़ी भीड़

सुरेन्द्र सिंह गहलोत
कानोड़।
मवाद के प्राचीन शिव मंदिरों में अरावली की सुरम्य वादियों में बसा व गोमती तट पर श्री केशरिया नाथ व केरेश्वर महादेवजी में शिव रात्रि पर भारी भीड़ उमड़ी।
सूर्योदय से शाम तक भक्त दर्शन लाभ हेतु कतार में खड़े दिखे। शिव रात्रि के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया।
शिव लिंग की आंगी चंडी के नाग से की गई। भक्तों द्वारा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई।
दिन भर भक्तों की टोलियां मंदिर परिसर में शिव आराधना के भजन गाते नाचते रहे।
शाम होते-होते पूरे परिसर में मधुर शिव भजनों की स्वर लहरियां चलने लगी जो देर रात तक जारी रही।
दर्शन लाभ हेतु नाहरपुरा, कानोड़, भावपुरा, मंगरी का फला, आम्बा कुआ, संग्पुरा, सेठ्वाना, धाकड़ों का खेड़ा, हरिया खेड़ा, बोहेड़ा तथा बांसी आदि गांवों से हजारों भक्त दिन भर पंहुचे तथा दर्शनों का लाभ लिया।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post