मावली शिविर में 76 दिव्यांगों की चिकित्सा

 मावली शिविर में 76 दिव्यांगों की चिकित्सा

उदयपुर। भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत नारायण सेवा संस्थान का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सहयोग से पंचायत समिति मावली में सोमवार को दिव्यांगता जांच, चयन एवं उपकरण वितरण शिविर आयोजित हुआ जिसका उदघाटन प्रधान पुष्कर लाल डांगी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि शिविर में आए 76 रोगियों की जांच व चिकित्सा डॉ मानस रंजन साहू ने की। उपस्थित अतिथि उपप्रधान नरेंद्र कुमार जैन, ब्लॉक अध्यक्ष अशोक वैष्णव, समाज कल्याण विभाग के शुभम जैमिनी और सहायक विकास अधिकारी हरिसिंह राव ने 5 दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल, 10 को व्हीलचेयर, 10 को वैशाखी और 2 को ब्लाइंड स्टिक भेंट किए। 5 दिव्यांगों का शल्य चिकित्सा के लिए चयनित किया। शिविर प्रभारी हरिप्रसाद लड्ढा, लोगर डांगी, मोहन मीणा,नरेंद्र झाला,फतेह सिंह ने भी सेवाएं दी।

अभिषेक लट्टा - प्रभारी संपादक मो 9351821776

Related post