डाक विभाग कॉलोनियों में जाकर खोल रहा है सुकन्या समृद्धि खाते
45 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
जुरहरा (भरतपुर), रेखचन्द्र भारद्वाज।
भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को कस्बे के महर्षि दयानंद विद्यालय में मंडल अध्यक्ष गजराज आर्य की अध्यक्षता, डांग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढम के मुख्य आतिथ्य, पूर्व प्रधान रविंद्र जैन के विशिष्ट आतिथ्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 45 रक्तदाताओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए रक्तदान किया गया।
इस अवसर पर डांग विकास बोर्ड पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते खून की कमी के कारण किसी भी व्यक्ति की जान नहीं जाए इसके लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कार्यकर्ता रक्तदान कैंपों का आयोजन कर रक्तदान कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यह हमारा संकल्प है कि जिला अस्पताल को जब भी ब्लड की आवश्यकता पड़ेगी भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान के लिए तैयार रहेंगे। रक्तदान कैम्प में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं सहित कस्बेवासियों ने लॉक डाउन के नियमों का पालन करते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया और मानव सेवा के रूप में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा पहाड़ी, कामां शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल, प्रदेश युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य लखपत गूजर, पूर्व मंडल अध्यक्ष जुम्मे खां, सुनील कुमार सहसन, लेखराज फागना, विजेंद्र सिंह, विनोद मानवी, महेन्द्र रुहेला, रामपाल गुर्जर, राहुल सोनी, प्रेमचंद बामनी, ग्राम पंचायत जुरहरा सरपंच लक्ष्मण साहू, सतीश आर्य, फंटूलाल, लुपिन फाउंडेशन से रवि कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वीरेंद्र डागुर, डॉ पवन कुमार, माधव कुमार सहित अन्य कार्यकर्ताओं व कस्बेवासियों ने बारी-बारी से भाग लिया।